दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। माजरी गुम्मावाला गांव में चोरो ने दो मकान और एक मंदिर से सामान और नगदी चोरी कर ली है।मंदिर समिति सदस्यों और मकान स्वामियों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। मंदिर समिति सदस्य सुरेश सैनी, शुभम सैनी,जोगेंद्र निवासी माजरी गुम्मावाला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि देर रात चोरो ने दुर्गामाता के मंदिर के दानपात्र से नगदी और सामान चोरी कर ली।
इस दौरान मंदिर का पुजारी जाग गया। चोर पुजारी को धमकी देकर फरार हो गए।वही मकान स्वामी अजय सैनी,सचिन सैनी ने बताया कि उनके मकान से भी चोरो ने सामान और नगदी चोरी कर ली है। मंदिर समिति सदस्यों ओर मकान स्वामियों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया मामले की जांच शुरू कर दी है।