दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
रुड़की।झबरेड़ा पुलिस ने दो व्यक्तियों को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में संदिग्धों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था।इस दौरान झबरेडी गांव के पास से दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।जिनके पास से दो अलग अलग 315 बोर के तमंचे और सात जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं।पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि सौरण पुत्र पुष्पेंद्र निवासी बोपाड़ा थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर और युवराज उर्फ गोलू पुत्र रविन्द्र निवासी दूगचाडा थाना देवबंद सहारनपुर उत्तर प्रदेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया जहा से उन्हें जेल भेज दिया गया है।