झबरेड़ा में एनसीसी का प्री थल सेना शिविर शुरु-दिल्ली के लिए होगा चयन…

WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.17 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.12 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.37 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.43 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.42 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.41 PM
PlayPause
previous arrow
next arrow
 
Shadow

दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::

रुड़की। झबरेड़ा स्थित चौ0 भारत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज में 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी रुड़की के तत्वाधान में दस दिवसीय प्री थल सेना शिविर का आयोजन किया गया।
कैंप में 385 कैडेट्स व प्री थलसेना शिविर में प्रतिभाग करने आए।उत्तराखंड राज्य के 128 कैडेट्स पहुंचे हैं। शिविर का शुभारंभ आज कैम्प कमांडेंट कर्नल रामकृष्णन रमेश द्वारा किया गया। उन्होंने कैडेट्स को जीवन में अनुशासन का महत्व बताया। शिविर को उनके जीवन में मार्गदर्शक होना बताया गया। उन्होंने बताया कि कैम्प में कैडेट्स को ड्रिल, मैप रीडिंग, टेंट पिचिंग, जेडीऑफअस व हेल्थ एंड हाइजीन आदि के बारे में विशेषज्ञों द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी। उसके बाद थल सेना कैम्प नई दिल्ली के लिए उनका चयन किया जाएगा। कैम्प में कैडेट्स को शारीरिक व मानसिक रूप से जांचा परखा जाएगा। इस अवसर पर डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल भारत छेत्री द्वारा उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जनपदों से आए हुए कैडेट्स का कैम्प में स्वागत किया गया। आगामी दिनों में उन्हें कठिन ट्रेनिंग के लिए तैयार रहने के लिए बताया गया। इस अवसर पर सूबेदार मेजर केदार सिंह रावत, चौधरी भारत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज के वरिष्ठ स्कंध एनसीसी अधिकारी कैप्टन सुशील कुमार आर्य, कैम्प अदजुडेंट कैप्टन धर्म सिंह, कैप्टन रविंदर, लेफ्टिनेंट संतोष कुमार शर्मा, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार संजय सामल, बीएचएम सत्येंद्र सिंह, सूबेदार यतेंद्र सिंह, सूबेदार लखपत सिंह, सूबेदार पंकज पाल, नायब सूबेदार दिलीप सिंह, बीएचएम सत्येंद्र सिंह, हवलदार गजेंद्र, हवलदार बृजमोहन, हवलदार प्रकाश, धीरेश, देवेंद्र, प्रधान सहायक गोपाल शर्मा, सीनियर ट्रेनिंग को-ऑर्डिनेटर रवि कपूर, वरिष्ठ सहायक शैलेंद्र डबराल, संदीप बुड़ाकोटी, प्रदीप खरोला, मीनाक्षी, राजवीर, सुनील, अश्वनी, सुभाष, रविंदर, विमल, पुरषोत्तम आदि उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.17 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.12 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.37 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.43 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.42 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.41 PM
PlayPause
previous arrow
next arrow
 
Shadow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *