रुड़की। किसानों की समस्याओं को लेकर रुड़की तहसील में चल रहे धरने के 34 वें दिन महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकेत ने संबोधित किया। उन्होंने किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान की मांग शासन प्रशासन से की और समाधान न होने पर देहरादून कूच की बात कही।
रुड़की में दिल्ली हरिद्वार हाईवे स्थित तहसील के बाहर महापंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत में कहा कि पूरे देश में आपदा का कहर है जिसके कारण फसलें खराब हुई है और किसानों का भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा खेतों में जो पानी आया है उसमें कैमिकल का पानी है जो फैक्ट्रियों से आया है इसके कारण फसल खराब हुई है। इसमें प्रशासन को कारवाई करनी चाहिए। उन्होंने दिए गए मुआवजे को कम बताया और दस हजार रुपए प्रति बीघा का मुआवजा दिए जाने की मांग की। इसके साथ ही एक साल का बिजली का बिल माफ करने की मांग की। उन्होंने कहा हरियाणा के किसानों का 47 करोड़ रुपए बकाया है इकबालपुर पर और स्थानीय किसानों का भी काफी पैसा बकाया है।
पूरा पैसा किसानों को जल्द दिलवाया जाए। इसके साथ ही पहाड़ में हुए नुकसानों का पूरा मुआवजा दिए जाने की मांग की। जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा कि पिछले 33 दिन से लगातार किसानो की मांगों को लेकर तहसील में धरना चल रहा है लेकिन शासन प्रशासन के सिर पर जूं तक नहीं रेंगी। उन्होंने कहा कि आपदा के बाद किसान पूरी तरह बर्बाद हो चुका है।
जिनका नुकसान हुआ है उन सभी किसानों को दस हजार रुपए प्रतिबिघा मुआवजा दिया जाना चाहिए, बिजली के बिल और कर्ज पूरी तरह माफ हो। इसके साथ ही सीपीयू को हटाए जाने की बात उन्होंने कही। गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा किसानों की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ी जाएगी और जरूरत पड़ेगी तो राजधानी का घेराव भी होगा। फिलहाल धरना जारी रखने का एलान किया गया।
मौके पर पहुंचे एएसडीएम विजय नाथ शुक्ला ने कहा कि स्थानीय स्तर की समस्याओं के लिए प्रशासन किसानों के साथ है और बाकी समस्याएं सरकार तक पहुंचाई जाएंगी। इस अवसर पर संजय चौधरी, विजय शास्त्री, सुकरामपाल सिंह, जोगेंद्र सिंह, प्रकट सिंह, परमजीत सिंह, जोध सिंह, कुलदीप सिंह, जतिंदर सिंह, जसकरण सिंह, रमन सिंह, साहब सिंह, कुलविंदर सिंह, बलजिंदर सिंह संधू, वीएस संधू, बलजिंदर सिंह, बीएस सिंधु, प्रेम सिंह सहोता, दीदार सिंह, टिका सिंह सैनी, दर्शन देओल, मनप्रीत सिंह, कल्याण सिंह ढिल्लों आदि मौजूद रहे।