दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। गोरखा समाज द्वारा आजाद हिंद फौज के जांबाज शहीद दुर्गामल्ल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान वक्ताओं ने किया।
रुड़की में गणेशपुर पुल के समीप स्थित शहीद दुर्गामल्ल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में शहीद मेजर दुर्गामल्ल की 79वीं पुण्यतिथि पर गोरखा समाज के द्वारा फूलमाला पहनाकर शहीद दुर्गामल्ल को श्रद्धांजलि दी। गोरखा समाज अध्यक्ष जसवंत सिंह थापा ने कहा कि शहीद मेजर गोरखाओं की एक अभूतपूर्व निशानी जो रूड़की नहर किनारे चौक पर स्थित है वह उत्तराखंड के लिए गौरव प्रतीक है जो गोरखा समाज हेतु गर्व का विषय है।
अतिथि नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने शहीद दुर्गमल्ल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा आज़ादी प्राप्ति में गोरखा समाज का अहम योगदान रहा। शहीद दुर्गामल्ल की शहादत को देश कभी भुला नही पाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व गोरखा समाज अध्यक्ष मेजर बुद्धि सिंह राणा ने की।
कार्यक्रम में रविंद्र गुरुंग कोषाध्यक्ष, महासचिव बिमला थापा, क्षेत्रीय प्रमुख उज्ज्वल थापा, राजेंद्र गुरुंग, हरि बहादुर गुरंग, तेज प्रसाद शर्मा,डी बी मल्ल,अनुज आत्र्येय, सचिन गोंड़वाल,डी वी शर्मा, नरेश कुमार,दिल बहादुर गुरुंग,गोविंद राम,आदि मौजूद रहे।