दैनिक रुड़की (राजेश कुमार)::
नारसन। नेशनल हाईवे प्राधिकरण की टीम ने शुक्रवार को बॉर्डर पर हाईवे किनारे प्राधिकरण की भूमि पर अवैध तरीके से किए गए कब्जों को मुक्त करने के लिए अभियान चलाया। कुछ अवैध कब्जो को टीम को हटाना पड़ा। जबकि कुछ लोगों ने कब्जे हटाने के लिए एक दिन की मोहलत मांगी।दिल्ली की ओर से उत्तराखंड आने वाले हाईवे पर नारसन बॉर्डर के पास कुछ लोगों ने हाईवे द्वारा अधिकृत की गई भूमि पर अवैध कब्जे कर ढाबा आदि कारोबार के लिए टीन शेड आदि डाल दिए थे। जो लगातार बढ़ते जा रहे थे। इसके अलावा अवैध तरीके से होर्डिंग भी लगाए गए हैं। शुक्रवार को एनएचएआई की टीम पुलिस बल के साथ बॉर्डर पहुंची और अवैध कब्जे करने वाले लोगों को चेतावनी देनी शुरू कर दी।
इसके बाद कुछ लोगों ने स्वयं ही भूमि को खाली करना शुरू कर दिया। और पूरा हटाने के लिए एक दिन के समय की मांग की। कुछ जगहों पर प्रशासन को जेसीबी चलानी पड़ी। एनएचएआई के साइट इंचार्ज राहुल त्यागी ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा। अवैध कब्जे करने वालो को इस बारे में पहले भी सूचित कर दिया गया था।
हाईवे किनारे अतिक्रमण होने से आगे चलकर परेशानी आती है। इसलिए हाईवे किनारो से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इस दौरान इंजीनियर रोहित कुमार नारसन चौकी प्रभारी नवीन चौहान समेत पुलिस बल भी मौजूद रहा।
नतीजा भुगतान पड़ेगा….
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान एक भाजपा नेता के प्रतिष्ठान के बाहर लगा होर्डिंग भी अधिकारियों ने जेसीबी से हटवा दिया। इस दौरान भाजपा नेता भड़क गए पहले उन्होंने कहा कि अब यहां नौकरी करके दिखाए उसके बाद इसका नतीजा भुगतने की धमकी तक दे डाली। पूरा घटनाक्रम विडियो में रिकॉर्ड हुआ है।