युवा बदल सकते है देश की दिशा और दशा वोट बनवाने के लिए हों जागरूक::प्रदीप बत्रा…..

WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.17 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.12 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.37 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.43 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.42 PM
WhatsApp Image 2023-08-19 at 7.49.41 PM
PlayPause
previous arrow
next arrow
 
Shadow

दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::

रुड़की। भारतीय जनता पार्टी द्वारा रुड़की पूर्वी मंडल में वोटर चेतना महा अभियान का शुभारंभ शिव मंदिर सिविल लाइन रुड़की से किया गया। इस अभियान के अंतर्गत बूथ नंबर 101 बूथ नंबर 113 एवं 114 पर यह अभियान घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जो युवा 18 वर्ष के हो गए हैं उनको अपना वोट बनाने के लिए प्रेरित किया एवं वोट में नाम या पटे में कोई संशोधन करना हो किसी का वोट नया बनना है या पुराना वोट कटना है जो यहां से कहीं दूसरे पते पर चले गए हैं तो उसके लिए बताया। इस अवसर पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि युवा इस देश की दिशा और दशा को बदल सकते हैं जो युवा 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं उन युवाओं को आगे बढ़कर अपने वोट बनवाने चाहिए और राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग दें एवं राष्ट्र हित में अपना वोट करके देश को निरंतर आगे बढ़ाएं। मंडल अध्यक्ष संजय त्यागी ने युवाओं से अपील की युवाओं को आगे आना चाहिए एवं अपना वोट देश हित में करके राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग दे आपकी वोट आपका अधिकार है आपकी एक वोट देश की दिशा और दशा दोनों बदल सकती है। इसलिए युवाओं को आगे आना चाहिए एवं अपने वं अपने इष्ट मित्रों के वोट जरूर बनवाने चाहिए। इस अवसर पर जिला महामंत्री अरविंद गौतम, जिला उपाध्यक्ष सावित्री मंगला,शक्ति केंद्र संयोजक रीना अग्रवाल,अमित अग्रवाल, मनोज सक्सेना,मंडल कोषाध्यक्ष सरदार सतवीर सिंह, अनुराग त्यागी,मनोज तोमर,पारुल भाटिया, नरेश यादव, आशु गुप्ता, वैद्य टेक वल्लभ, पुष्कर भाटिया, गौरव त्यागी, राहुल चांदना, तुलसी,शिवम, अंकित कालरा,सरदार परविंदर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *