दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। दरगाह परिसर में सुरक्षा में तैनात पीआरडी जवान ने महिला के साथ धक्का मुक्की और मारपीट कर डाली। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है वही वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के द्वारा पीआरडी जवान पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। प्रशासन और दरगाह प्रबंधन द्वारा दरगाह परिसर में सुरक्षा के लिए पीआरडी जवानों की तैनाती की गई है वहीं अक्सर पीआरडी जवानों के द्वारा जायरीनों से अभद्रता आदि के मामले भी सामने आते रहते हैं। अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें पीआरडी का जवान एक महिला के साथ धक्का मुक्की करते हुए दरगाह कार्यालय की ओर लेकर जा रहा है
जवान कई बार महिला को धक्का देता है और उसके साथ मारपीट भी करता है वहीं जवान के दूसरे हाथ में एक लकड़ी भी है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश पनप रहा है और पीआरडी जवान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। इस संबध में दरगाह प्रबंधक रजिया ने बताया कि महिला दरगाह में भीख मांग रही थी जिसको पीआरडी जवान के द्वारा हटाया जा रहा था।