दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। रोटरी क्लब द्वारा रेहड़ी पटरी पर सामान बेचने वालों को धूप से बचाव के लिए निशुल्क छतरी का वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर निगम के समीप सभी रोटेरियन एकत्रित हुए यहां फल सब्जी आदि बेचने वालों को धूप से बचाव के लिए निशुल्क छतरी का वितरण की गई। इस अवसर पर भाजपा उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने कहा कि छतरी हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है जो हमें प्राकृतिक आपदाओं से बचाता है। रोटरी क्लब रुड़की द्वारा यह बहुत ही प्रशंसनिक कार्य किया गया है। रोटेरियन सचिन गुप्ता ने कहा कि छतरी हमें बारिश धूप और बेहद कठिनाइयों से लड़ने में मदद करती है।
छतरी का वितरण करके रोटरी क्लब ने रेहड़ी पर सामान बेचने वालों की कठिनाइयों को कम किया है। पूर्व सहायक गवर्नर सुभाष सरीन ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा हर वर्ष पौधारोपण, स्कूलों में वाटर कूलर, स्कूलों में पंखे लगवाना, छात्रों को साइकिल देना आदि कार्य किए जाते रहे हैं। इसी क्रम में आज फल सब्जी बेचने वालों को बड़ी छतरी प्रदान की गई है। इस क्रम में 10 छतरी दी गई हैं।
रोटरी आरसीसी अध्यक्ष पूजा नंदा ने कहा कि छतरी हमें अच्छे स्वास्थ्य की सुरक्षा प्रदान करती है। बरसाती मौसम और कड़ी धूप के मौसम में फल सब्जी बेचने वाले इससे अपनी सुरक्षा कर सकते हैं। इस अवसर पर पूर्व रोटरी अध्यक्ष वीके शर्मा ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा फल सब्जी बेचने वालों को छतरी प्रदान करके कई बीमारियों से बचाव होगा। रोटेरियन पूजा गुप्ता ने कहा कि फल सब्जी वाले छतरी का सदुपयोग करके अपने जीवन को सुरक्षित बना सकेंगे।
इस अवसर पर रोटेरियन कुंवर जावेद इकबाल और रोटेरियन हर्ष प्रकाश काला ने रोटरी क्लब के इस प्रयास को सराहनीय बताया। इस मोके पर राजेश चंद्रा, अलका मित्तल, प्रेम सरीन, रीना नैथानी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, गगन सरीन, वीरेंद्र जैन, विनय शर्मा आदि उपस्थित रहे।