दैनिक रुड़की ब्यूरो::
रुड़की। रुड़की नगर निगम क्षेत्र में अवैध निर्माण कार्य धडल्ले से किये जा रहे हैं। इनमें हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की संलिप्तता से भी इंकार नहीं किया जा सकता। ऐसे अनेकों मामले हैं, जिन पर विभाग के कर्मचारी मानचित्र पास होने की बात कहते हैं। लेकिन उन पर कार्रवाई की भी बात करते हैं।ऐसा ही दो मामले है जिनमे से एक दिल्ली रोड़ स्थित मोहनपुरा द्वार के निकट का हैं, बिना नक्शे के एक आवासीय निर्माण किया जा रहा हैं। जब उक्त निर्माण के संबंध में संबंधित विभाग के जेई संजीव अग्रवाल से जानकारी ली गई, तो उन्होंने कहा कि दो-तीन दिन पहले उक्त निर्माण कार्य की कंपाउंडिंग कर दी गई हैं।
साथ ही कहा कि यदि जरूरत पड़ी, तो उक्त निर्माण कार्य पर सील की कार्रवाई भी की जायेगी। फिलहाल काम बंद करा दिया गया हैं। हैरत की बात है कि शुक्रवार सुबह के समय उक्त मकान स्वामी द्वारा निर्माणाधीन मकान पर छत (लेंटर) का निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया गया, लेकिन एचआरडीए की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
संबंधित निर्माण के नक्शे को लेकर आर्किटेक्ट हसीन से वार्ता की गई, तो उन्होंने बताया कि वह अभी उक्त निर्माण का मानचित्र डिजाईन कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि जब उक्त निर्माण का मानचित्र ही तैयार नहीं हैं, तो विभाग के अधिकारी किस आधार पर निर्माण कार्य की कंपाउंडिंग का हवाला दे रहे हैं।
। वहीं एचआरडीए के सचिव जेएम अभिनव शाह से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं हैं। यदि ऐसा मामला हैं, तो वह जांच कर कार्रवाई करेंगे।