दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की।रुड़की के सिविल अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गया और ऊपर चढ़ कर जोर-जोर से चिल्लाने लगा साथ ही आत्महत्या की धमकी भी देने लगा। वहीं स्थानीय लोगों ने युवक को समझाने का प्रयास किया लेकिन युवक नहीं माना इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई। वही काफी देर तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद एंबुलेंस कर्मियों ने युवक को नीचे उतरने के लिए कहा लेकिन वह अपनी मनमानी पर उतरा हुआ था। इसके बाद कुछ एंबुलेंस कर्मी टंकी पर ऊपर चढ़े और बामुश्किल युवक को टंकी से नीचे उतारा। एंबुलेंस चालक ने बताया कि युवक बाजपुर का रहने वाला है और मानसिक रूप से परेशान लग रहा है। सूचना पर मौके पर गंगनहर कोतवाली पुलिस भी पहुंची और युवक को अपने साथ ले गई।