दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। युवक से मारपीट के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता कोतवाली प्रभारी से मिले। कोतवाली प्रभारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।रुड़की के शक्ति विहार निवासी एक व्यक्ति ने क्षेत्र के तीन युवक सुहेल, कदीम और लइक पर अपने बेटे जॉनी से मारपीट का आरोप लगाया था। मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में जहां शुरू कर दी थी वही एक युवक की गिरफ्तार भी पुलिस के द्वारा कर ली गई है। अन्य दोनों युवकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिंदू संगठन कार्यकर्ता कोतवाली प्रभारी मनीष उपाध्याय से मिले।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में असमाजिक तत्वों चहल कदमी बढ़ गई है जो इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देते हैं। उन्होंने कोतवाली प्रभारी से मांग की की क्षेत्र में पुलिस अगस्त बढ़ाई जाए इसके साथ ही अंडरपास के आसपास भी पुलिस कर्मी गश्त करें क्योंकि वहां अंधेरे का फायदा उठाकर इस प्रकार के युवक घटनाओं को अंजाम दे देते हैं।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस लोगों की सुरक्षा में तत्पर है और नाम जादा आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द से जल्द कर ली जाएगी।