दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रूड़की। भारत विकास परिषद समर्पण शाखा रुड़की द्वारा होटल दीप रेजिडेंसी में स्वतंत्रता दिवस ,तीज ,रक्षाबंधन , कृष्ण जन्माष्टमी आदि के उपलक्ष में एक एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शाखा की महिला सदस्यों द्वारा वंदे मातरम गीत के साथ की गई।तत्पश्चात भारत विकास परिषद के प्रांत़ीय अध्यक्ष व प्रांतीय महामंत्री द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद की चित्र पर माल्यार्पण किया गया।शाखा के अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार गोयल द्वारा आए हुए सभी अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत किया गया तथा सत्र 2023 -24 में अब तक किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया।
शाखा के सचिव राकेश कुमार गर्ग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम को संचालन करने हेतु महिला संयोजिका मोनिका गर्ग एवं एवं सह संयोजिका दीप्ति करमाकर को मंच पर आमंत्रित किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत शाखा सदस्यों की दो छोटी बच्चियों कुमारी नंदिनी एवं कुमारी आध्या द्वारा देशप्रेम से ओतप्रोत नृत्य की सुंदर प्रस्तुति के द्वारा हुई तत्पश्चात विभिन्नता में एकता को प्रदर्शित करते हुए डॉ हेमलता सिंघल एवं उनकी टीम द्वारा एक गीत प्रस्तुत किया गया
इस अवसर पर लघु हास्य नाटिका द्वारा लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया, सुदामा एवं कृष्ण के मिलन की भावपूर्ण अभिव्यक्ति को बड़े मार्मिक तरीके से प्रस्तुत किया गया । एस सी जैन द्वारा हास्य कविता , पत्नी का पति पर अधिकार विषय ने सभी का भरपूर मनोरंजन किया।तत्पश्चातएक अद्भुत नृत्य की प्रस्तुति की गई।
तंबोला के माध्यम से सभी का मनोरंजन किया, शाखा के सदस्यो द्वारा देश के विभिन्न राज्यों का रहन-सहन, वेशभूषा एवं संस्कृति को अपने-अपने तरीके से समझाया। कार्यक्रम का समापन रात्रि भोज के उपरांत हुआ । कार्यक्रम में शाखा के संरक्षक अरविंद गुप्ता ,उपाध्यक्ष हर्ष प्रकाश काला, सचि राकेश कुमार गर्ग, ऐ सी धीमान ,
मीनल धीमान,मुजीब मलिक, फराह मलिक, अनीता गुप्ता, वंदना मोहन, डॉक्टर संजय कुमार जैन ,डी पी गुप्ता,_ मुकुल गर्ग ,दिनेश सिंह पवार, कमलेश पवार, डॉ मोहन ,डॉ मधुरिमा, डॉ सुनील शर्मा , पंकज गुप्ता, मोहिता गुप्ता ,प्रोफेसर राजेश चंद्रा, रामचंद्र सेतिया , शांति सेतिया , राजीव अग्रवाल , श्वेता अग्रवाल, आलोक गर्ग, दीपक गुप्ता, दीपक कंसल , अमिता कंसल ,मुकेश शर्मा , मंजू शर्मा,प्रमोद कुमार गुप्ता, प्रतिभा गुप्ता, प्रवीन गर्ग , विशाल गोयल आदि उपस्थित रहे ।