दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::
रुड़की।एक किसान नेता की गाड़ी से शराब बरामद होने के बाद पुलिस ने गाड़ी को सीज करने के साथ अन्य कारवाई शुरू कर दी। लेकिन वहीं इस कारवाई से गुस्साए भाकियू ने कोतवाली में धरना शुरू कर दिया। किसान नेताओं का कहना कि जिस समय किसान के साथ यह कारवाई हुई तब वह एक शादी समारोह में परिवार के साथ जा रहे थे और शराब भी समारोह के लिए ही थी। 
बताया गया है कि देर शाम मंगलौर कोतवाली पुलिस द्वारा बूढ़पुर तिराहे के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी वहां से भाकियू टिकैत के जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार जो कि परिवार के साथ एक शादी समारोह में जा रहे थे वह निकले।पुलिस ने उनकी कार को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें से अंग्रेजी शराब की दो पेटियां बरामद हुईं।
पुलिस ने शराब को गाड़ी समेत को कब्जे में ले लिया और गाड़ी को सीज कर दिया। इसके साथ ही सत्येंद्र कुमार निवासी मोहम्मदपुर जट्ट को भी हिरासत में ले लिया जिन्हें बाद में जमानत दी गई। मामले की सूचना किसान यूनियन के नेताओं को मिली तो जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री ने नेतृत्व में वह कोतवाली पहुंच गए। 
उन्होंने सत्येंद्र कुमार को छोड़े जाने की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया। जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री का कहना है कि सत्येंद्र कुमार कोई अपराधी नहीं है वह परिवार के साथ शादी समारोह में जा रहे थे शराब भी समारोह के लिए ही थी। उन्होंने कहा कि यूनियन की मांग है गाड़ी को छोड़ा जाए।
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि विशेष चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार पकड़ी है जिसमें दो अंग्रेजी की शराब की पेटियां बरामद हुई है मुकदमा दर्ज कर गाड़ी को सीज किया गया है। पूरी कारवाई नियमानुसार की गई है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies