दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::
मंगलौर। पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोडिफाइड साइलेंसर लगी एक बाइक को सीज किया है।
जानकारी के अनुसार मंगलौर चौकी में तैनात उप निरीक्षक गजपाल सिंह मंगलवार को पुलिस टीम के साथ बस स्टैंड के पास चेकिंग कर रहे थे इस दौरान एक युवक बाइक की रेस खींचकर तेज आवाज करता हुआ आ रहा था जिसे आसपास के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था तो वही उप निरीक्षक गजपाल सिंह ने तुरंत बाइक को रुकवा लिया पूछताछ मे युवक ने अपना नाम सावेज पुत्र इस्तकार निवासी मोहल्ला मिर्धगान मंगलौर बताया उप निरीक्षक गजपाल सिंह ने बाइक की जांच की तो उसमें मोडिफाइड साइलेंसर लगा मिला इस पर उन्होंने बाइक को सीज की। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मोडिफाइड साइलेंसर से ध्वनि प्रदूषण फैलाने और सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचानो वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies