दैनिक रुड़की (फिरोज खान):
मंगलौर। 55 लाख से अधिक बाजार कीमत की स्मैक के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कप्तान डोबाल के निर्देश पर समूचे जनपद में यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। तस्कर के कब्जे से 186 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।
जनपद को नशा मुक्त करने व नशा सामग्री की तस्करी पर सार्थक लगाम लगाने के संबंध में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के क्रम में कोतवाली मंगलौर पुलिस ने चैकिंग के दौरान 01 संदिग्ध को रोककर उसके कब्जे से 186 ग्राम स्मैक बरामद की।
बरामदगी के मुताबिक पकड़े गए तस्कर के खिलाफ कोतवाली मंगलौर में एनडीपीएस अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी का नाम नावेद पुत्र असगर निवासी ग्राम पाडली गुर्जर कोत0 गंगनहर हरिद्वार बताया गया है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक रफत अली,उप निरीक्षक बलवीर सिह,अपर उप निरीक्षक गजपाल राम,हैड कांस्टेबल अशोक मलिक, श्यामबाबू, रविन्द्र और मनीष शामिल रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies