दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। हद्दीपुर में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान मटरू (52 वर्ष) और चंद्र प्रधान (60 वर्ष) निवासी इब्राहिमपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों ह्ददीपुर से अपने गांव लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी।हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। गुस्साए ग्रामीणों ने शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और पुलिस को शव उठाने से मना कर दिया।
ग्रामीण ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।घटना की सूचना पर सीओ रुड़की, थानाध्यक्ष पिरान कलियर, और आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन आक्रोशित लोग लगातार हंगामा कर रहे हैं।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies