

दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। उत्तरप्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा बनाए जाने वाले आसफनगर इकबालपुर मार्ग का शिलान्यास भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर मधु सिंह ने सोमवार को फीता काटकर किया। इस सड़क निर्माण से करीब दर्जन भर से अधिक गांवों के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।


आसफनगर पुल के समीप स्थित शिलान्यास कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष डॉक्टर मधु सिंह ने कहा क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास के लिए भाजपा सरकार प्रयासरत है। आसफनगर से इकबालपुर जाने वाला मार्ग जो कि उत्तरप्रदेश सिंचाई विभाग के क्षेत्र में आता है इसे बनवाने की मांग कई गांवों के लोग लंबे समय से कर रहे थे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा द्वारा इस डेढ़ किलोमीटर की सड़क बनाने का प्रस्ताव विभाग में दिया गया था। जिसे अब पास किया गया है। 

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा नेता सुभाष वर्मा ने कहा कि इकबालपुर समेत दर्जनभर गांवों को दिल्ली रोड से जोड़ने वाले इस मार्ग से हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री सागर गोयल, पनियाला सहकारी समिति के पूर्व चेयरमैन नवनीत वर्मा, निदेशक वरुण त्यागी, उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग एसडीओ शरद कुशवाह,जय,अनुज कुमार भी उपस्थित रहे।

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies