News

12/2/2025 6:48:45 PM

मलकपुर चुंगी को जलभराव से मिलेगी मुक्ति-विधायक ने अधिकारियों के साथ किया मौके का निरीक्षण..

दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::


रुड़की।मलकपुर चुंगी के समीप लंबे समय से चल रही जलभराव की समस्या पर संज्ञान लेते हुए विधायक प्रदीप बत्रा ने मौके पर अधिकारियों को बुलाकर समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने नगर आयुक्त के साथ मौके पर पहुंचकर व्यापारियों से वार्ता की। 


रुड़की मलकपुर चुंगी के समीप नाले की सफाई न होने के कारण दुकानों के आगे लंबे समय से पानी भरा हुआ था। स्थानीय व्यापारियों और आम नागरिकों की लगातार शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए विधायक प्रदीप बत्रा ने आज नगर निगम अधिकारियों के साथ मलकपुर चुंगी के समीप मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि क्षेत्र में जल निकासी के लिए जिम्मेदार मुख्य नाला काफी समय से अवरुद्ध पड़ा हुआ है, जिसके कारण बारिश व सामान्य दिनों में भी जलभराव की परेशानी बढ़ जाती थी। इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए विधायक बत्रा ने नाले की सफाई का कार्य तुरंत शुरू करवाया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि काम तेजी से हो और सफाई की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि व्यापारियों और क्षेत्रवासियों को वर्षों पुरानी इस परेशानी से जल्द निजात मिल सके। विधायक बत्रा ने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। क्षेत्र के विकास और जनसुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies