
दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। आज कोर यूनिवर्सिटी रुड़की में विश्वविद्यालय का 27वाँ स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास और भव्यता के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर उत्साहपूर्ण माहौल से गूँज उठा, जहाँ बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षकों एवं अतिथियों ने भाग लिया। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. एन. के. गोयल चेयरमैन ग्लोबल टेलीकॉल एंड एजुकेशन एसोसिएशन (सीएमएआई) रहे। उन्होंने कोर यूनिवर्सिटी की शैक्षणिक उपलब्धियों, नवाचारपूर्ण प्रयासों और तकनीकी उत्कृष्टता को सराहते हुए विद्यार्थियों को भविष्य में देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की प्रेरणा दी।
अति विशिष्ट अतिथि के रूप में आलोक त्रिपाठी, डायरेक्टर, एनटीपीसी जीई पॉवर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, विश्वविद्यालय के पदाधिकारीगण इंजी जेसी जैन अध्यक्ष कोर यूनिवर्सिटी, श्रेयांस जैन उपाध्यक्ष कोर यूनिवर्सिटी, श्रीमति सुनीता जैन वाइस चेयरपर्सन, कोर यूनिवर्सिटी, श्रीमति चारू जैन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर कोर यूनिवर्सिटी के अलावा अन्य विशिष्ट अतिथियों में डॉ. अंकुश मित्तल वाइस चांसलर कोर यूनिवर्सिटी, डॉ. राजेश कुमार उपाध्याय प्रो. वाइस चांसलर कोर यूनिवर्सिटी, डॉ. अजय कुमार शर्मा रजिस्ट्रार कोर यूनिवर्सिटी व कोर एल्युमिनाई में अनुज गांधी, फाउंडर एवं प्रेसिडेंट न्यूरोमोशन सिस्टम प्रा. लि., शालिनी गोयल फाउंडर ऑफ एक्सपेक्ट्रो सॉल्यूशंस, छवि दीक्षित को -फाउंडर एंड चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर ऑफ एक्सपोनेट सॉल्यूशंस एआई, शिवम पांडेय डायरेक्टर प्रोडक्शन सपोर्ट एवं इंटीग्रेशन डेलीहवरी प्रा. लि. समेत विश्वविद्यालय के सभी फेकल्टी मेंबर्स एवं यूनिवर्सिटी के सभी छात्र-छात्राएँ समारोह में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई, जिसे अतिथियों से खूब सराहना मिली।
बाद में अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया ओर विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर आधारित विशेष प्रस्तुतियाँ आकर्षण का केंद्र रहीं। अतिथियों एवं पदाधिकारियों ने कोर यूनिवर्सिटी को शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में और भी ऊँचाइयाँ प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएँ दीं। मुख्य अतिथि प्रोफेसर एन. के. गोयल ने कहा कि कोर यूनिवर्सिटी मात्र एक शैक्षणिक संस्था नहीं, बल्कि छात्र - छात्राओं के भविष्य को संवारने का उचित प्लेटफार्म हैं। अक्सर लोग शिक्षा को व्यापार की दृष्टि से देखते है, लेकिन यहां के प्रबंधन और चेयरमैन ने इनसे परे होकर छात्र - छात्राओं को एक सुविधाजनकव्यवस्थाएं दी, जिनके कारण आज यहां पढ़ने वाले छात्र अपने जीवन में सफल होकर बड़े बड़े पैकेज पर पैलेसमेंट हासिल कर रहे है। छात्रों को जीवन में केवल शिक्षा ही हासिल नहीं करनी चाहिए, बल्कि उस शिक्षा का अपने जीवन ओर दूसरों के जीवन में कैसे सुधार लाया जा सकता है, इसके बारे में भी प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में वह यहां के बच्चे हज़ारों बच्चों का प्लेसमेंट कराएंगे। वहीं आलोक त्रिपाठी ने कहा कि वास्तव में जेसी जैन ने शिक्षा के रूप में जो पौधा लगाया था, आज वह वृक्ष के रूप में क्षेत्रीय बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है। हम सभी के लिए यह हर्ष की बात है। वहीं कॉलेज से पासआउट होकर अपने जीवन में सफल होने वाले एल्यूमनाई बच्चों ने भी यूनिवर्सिटी के प्रबंधन और अध्यक्ष के प्रयासों को सराहा ओर कहा कि आज यूनिवर्सिटी के रूप में यहां शिक्षा का स्तर समय के अनुसार बदला है और निरंतर प्रगतिशील है। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। बाद में अतिथियों ने बच्चों द्वारा लगाए गए विभिन्न विषयों से संबंधित स्टालों का भी अवलोकन किया ओर बच्चों के नवाचारों की प्रशंसा की।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies