दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। वहीं जब यह घायल मेडिकल करवाने अस्पताल पहुंचे तो एक बार फिर इनके बीच मारपीट हो गई। घायलों में दो की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है। 
जानकारी के अनुसार पाडली गुर्जर में एक रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चला आ रहा है,बीते रोज प्रशासनिक टीम भी रास्ते की पैमाइश के लिए गांव में पहुंची थी। बताया गया है कि आज फिर से दोनों पक्षों के बीच मामला गरमा गया। बात गाली गलौज से शुरू होकर मारपीट तक जा पहुंची।
दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले किसी तरह लोगों ने बीच बचाव किया और घायलों को सिविल अस्पताल रुड़की ले जाया गया तभी दूसरा पक्ष भी सिविल अस्पताल पहुंच गया और फर्जी मेडिकल बनवाने का आरोप लगाते हुए एक बार फिर से दोनों पक्ष आपस में झगड़ पड़े मामले की सूचना पाकर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों को शांत किया वहीं एक पक्ष के दो घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। कोतवाली प्रभारी मनोहर भंडारी का करना है कि दो पक्षों के बीच विवाद में करीब 5 लोग घायल हुए हैं तहरीर आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies