
दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। नगर निगम के वार्ड नंबर 18 में बनाई गई सड़क में बड़ा घोटाला सामने आता दिखाई दे रहा है। स्पष्ट स्थिति तो मामले में जांच के बाद साफ हो पाएगी लेकिन फिलहाल मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। मेयर ने भी मामले में जांच और दोषियों पर कारवाई की बात की है।

रुड़की के वार्ड नंबर अठारह में चौहान डेरी वाली गली में एक बोर्ड निगम के द्वारा लगाया गया जिसमें रंगीन टाइल्स रोड और नाली के निर्माण का कार्य तेजपाल के मकान से नरेश के मकान तक एवं नरेश के मकान से सागर पुंडीर के मकान तक होना दर्शाया गया। लेकिन बीते रोज जब दैनिक रुड़की ने मौके पर पड़ताल की तो सड़क निर्माण के नाम पर करीब पांच मीटर ही सड़क बनाई गई थी,बाकी सड़क दो वर्ष पूर्व विधायक निधि से बनाई थी जबकि नाली निर्माण के नाम पर खानापूर्ति होना क्षेत्रवासियों द्वारा बताया गया था। मामले में स्थानीय पार्षद कुलदीप तोमर ने दैनिक रुड़की को बताया कि निर्माण केवल नाली का होना था लेकिन जब प्रस्ताव जाता है तो उसमें सड़क और नाली दोनों का प्रस्ताव दिया जाता है। हालांकि बाद में पार्षद ने कहा कि बोर्ड गलत लग गया।
कोई नहीं अब पड़ताल आगे बढ़ी तो पाया गया कि एक प्रमुख समाचार पत्र में 02.04.25 को एक निविदा नगर निगम द्वारा प्रकाशित की गई जिसमें सभी चालीस वार्डो में 64 विकास कार्यों के टेंडर के लिए ठेकदारों को आमंत्रित किया गया था उक्त निविदा में क्रम संख्या 36 पर उक्त कार्य का भी जिक्र है जिसका बोर्ड अब चर्चा का विषय बना हुआ है और इसके निर्माण के लिए निगम द्वारा 22 लाख से अधिक का अनुमानित आंकलन दिखाया गया है। अगर कहा जाए कि उक्त टेंडर 30 से 40 प्रतिशत ब्लो में गया होगा तो भी सड़क का निर्माण करीब पंद्रह लाख रूपये में निगम द्वारा दिया गया होगा। ऐसे में अब कहना गलत नहीं होगा कि केवल पांच मीटर सड़क ही पंद्रह लाख में बनी है और नाली की मरम्मत या निर्माण किया गया है। इस संबंध में मेयर प्रतिनिधि ललित मोहन अग्रवाल का कहना है कि वह स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे सरकारी धन का दुरुपयोग नहीं होने दिया जाएगा मामले में जांच कर दोषियों पर कारवाई होगी।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies