News

12/9/2025 6:40:25 PM

दैनिक रुड़की के खुलासे का बड़ा असर-जेई,एई और ठेकेदार को नोटिस जारी...

दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::


रुड़की। दैनिक रुड़की की खबर का बड़ा असर हुआ है। गणेशपुर में बिना सड़क बनाए लाखों का भुगतान होने से बच गया। अब मामले में नगर आयुक्त ने जेई, एई और संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करने के साथ मामले में जांच भी बिठा दी है। वहीं मेयर प्रतिनिधि ने भी इस खुलासे के लिए दैनिक का आभार जताया। 

रुड़की नगर निगम के वार्ड नंबर 18 स्थित चौहान डेयरी वाली गली में पांच मीटर सड़क और नाली का निर्माण कर सैकड़ों मीटर सड़क बनाने का शिलापट गली में लगाया गया था और उसके अनुसार ही लाखों के भुगतान की तैयारी भी कर ली गई थी। ऐसे में जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की मिलीभगत इस काम में ठेकेदार के साथ थी इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता। क्योंकि किसी भी निर्माण का प्रस्ताव जाने से पूर्व जेई, एई आदि को मौके का निरीक्षण कर उसका इस्टीमेट बनाना होता है और यह भी सुनिश्चित करना होता है कि वाकई यहां निर्माण की आवश्यकता है इतना ही नहीं निर्माण के शुरू होने से खत्म होने तक लगातार निरीक्षण की जिम्मेदारी उक्त अधिकारियों की है। इसके अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी भी है कि उनके क्षेत्र में कोई निर्माण हो रहा है तो उसका क्या प्रस्ताव गया,कितना बनाया गया और निर्माण सामग्री कैसी लगाई गई इसकी निगरानी करे। अगर इसमें कोई अनियमितता दिखाई दे तो स्थानीय जनप्रतिनिधि उसकी शिकायत नगर आयुक्त या मेयर तक पहुंचाए। क्योंकि क्षेत्र में अच्छे बुरे कार्य का दोष इसमें सबसे पहले उनके ऊपर ही आना है। वहीं अब आते है उक्त निर्माण कार्य पर जिसमें बिना निर्माण किए जब शिलापट लगाया गया तो क्षेत्र के जागरूक लोगों ने इसकी जानकारी दैनिक रुड़की को दी। दैनिक रुड़की ने मौके पर पहुंच स्थानीय लोगों से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि इस शिलापट में जितना निर्माण दिखाया है वह तो धरातल में हुआ ही नहीं। दैनिक रुड़की ने पड़ताल की तो पता लगा कि 2 अप्रैल 2025 को नगर निगम द्वारा निकाली गई निविदा में उक्त कार्य के लिए अनुमानित राशि 22 लाख से अधिक दर्शाई गई थी तो सीधे से सीधे लाखों का घोटाला होता इसमें नजर आया। अब मामले में कौन कौन संलिप्त है किसने अपनी जिम्मेदारी निभाई या किसने जिम्मेदारियों से किनारा किया यह जांच का विषय था। खबर सुर्ख़ियों में आई तो मेयर एवं अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया। नगर आयुक्त राकेश तिवारी ने बताया कि मामले में जेई, एई और संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी किया है,मामले में दोषियों पर कारवाई होगी। मेयर प्रतिनिधि ललित मोहन अग्रवाल ने कहा कि दैनिक रुड़की ने निगम के लाखों रुपए बचाने के साथ भ्रष्टाचार का खुलासा किया है कहा कि जांच कर दोषियों पर कारवाई होगी।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies