
दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने रविवार को थाना पिरान कलियर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसपी देहात ने थाना परिसर की साफ-सफाई, कार्यालय, मालखाना, भोजनालय, बैरक, आगंतुक कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कार्यालय तथा परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही थाने के असलहों एवं आपदा से संबंधित उपकरणों का भौतिक सत्यापन किया और कर्मचारियों से उनके उपयोग संबंधी जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने अभिलेखों का मिलान कर उन्हें दरुस्त रखने के निर्देश दिए। कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण करते हुए उन्होंने सीसीटीएनएस सॉफ्टवेयर पर निरंतर और प्रभावी कार्य करने के आदेश दिए। साथ ही सीएम पोर्टल सहित अन्य पोर्टलों पर प्राप्त ऑनलाइन शिकायतों को निर्धारित समय सीमा के भीतर संबंधित विभागों को प्रेषित करने के निर्देश भी दिए।एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि कुछ खामियां पाई गईं, जिन्हें शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा अन्य व्यवस्था दरुस्त पाई गई है।इस मौके पर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, एसएसआई बबलू चौहान, इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी शहजाद अली, धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान, एसआई एकता ममगई सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies