दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। पुलिस मुख्यालय रोशनाबाद में माह अक्टूबर की अपराध गोष्ठी व सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया।जिसमे एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मियो प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।पिरान कलियर थाने में तैनात महिला आरक्षी सोफिया अंसारी को बेहतर कार्य करने पर पुलिस मैन ऑफ द मंथ और प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि महिला आरक्षित ने अपने कर्तव्य का बेहतर उदाहरण प्रस्तुत कर पुलिस विभाग की छवि के लिए कार्य किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह ने कहा कि कलियर थाने में तैनात महिला आरक्षी सोफिया अंसारी ने अपने कार्य के प्रति लगन और ईमानदारी से कार्य किया है और उन्होंने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में परचम लहरा रही है।इस दौरान थाने में तैनात सभी पुलिस कर्मियों ने उन्हें बधाई दी।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies