दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। शेफील्ड स्कूल में खो खो खेल प्रतियोगिता प्रथम राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का खो खो एसोसिएट के द्वारा आयोजन किया गया। खेल कार्यक्रम के आयोजन से पूर्व सभी खेल प्रतिभागियों का मुख्य अतिथि एसपी देहात एसके सिंह एवं विशिष्ट अतिथि जमाल अहमद द्वारा परिचय प्राप्त किया गया।
खो खो खेल प्रतियोगिता के कोच सूरज रोड ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष और 18 वर्ष के बालक बालिका वर्ग के प्रतिभागियों इस खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित एसपी देहात एसके सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेल का महत्व अत्यधिक होता है। खेलने से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य सुधारता है, बल्कि मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य को भी प्रोत्साहित किया जाता है। विद्यार्थी छात्रों को नियमित रूप से खेलने की आदत डालनी चाहिए, ताकि वे सकारात्मक और संतुलित जीवन जी सकें।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अहमद ने कहा कि खेलों से विद्यार्थियों में अनुशासन, प्रतिस्पर्धा, परिश्रम की भावना भी उत्पन्न होती है, जो बच्चों को अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल करने में सार्थक सिद्ध होती है।
इस अवसर पर उन्होंने विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies