News

22-11-2023 15:44:41

25 आईएसएस पीसीएस अधिकारियों के तबादले-दिवेश शाशनी को रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी....

दैनिक रुड़की ब्यूरो.....

रुड़की। शासन ने प्रदेश में 25 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं नगर आयुक्त देहरादून की जिम्मेदारी देख रहे मनुज गोयल को अपर सचिव ग्राम में विकास बनाया गया है। संदीप तिवारी जो की सीडीओ नैनीताल से उनकी मूल तैनाती एमडी केएमबीएन भेजा है। वरुण चौधरी को सीडीओ पिथौरागढ़ से नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है। रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी संभाल रहे अभिनव शाह को सीडीओ चमोली बनाया गया है। नंदन कुमार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मसूरी से सीडीओ पिथौरागढ़ दिवेश शाशनी को डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की बनाया गया है। दीपक सैनी को डिप्टी कलेक्टर चमोली से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मसूरी की जिम्मेदारी दी गई है। अशोक कुमार पांडेय को अपर निदेशक शहरी विकास निदेशालय देहरादून से सीडीओ नैनीताल बनाया गया है। डॉक्टर ललित नारायण को मुख्य विकास अधिकारी चमोली से अपर निदेशक शहरी विभाग बनाया गया है। श्याम सिंह राणा को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी एडिशनल सीईओ स्मार्ट सिटी देहरादून से अपर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग बनाया गया है। वीर सिंह बुदियाल को अपर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग से अपर नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून भेजा गया है।अनिल गबरयाल को महा प्रबंधक गढ़वाल मंडल विकास निगम से महाप्रबंधक प्रशासन उत्तराखंड परिवहन निगम एवं स्टाफ ऑफीसर उत्तराखंड राजस्व परिषद की जिम्मेदारी दी गई है। दयानंद सरस्वती को नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार तथा उप कुंभ मेला अधिकारी हरिद्वार से  प्रबंधक गढ़वाल मंडल विकास निगम तथा उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी की जिम्मेदारी दी गई है। आशीष भट्टगोई को निदेशक समाज कल्याण हल्द्वानी एवं निदेशक मंडी परिषद रुद्रपुर से फिलहाल हटाया गया है और उन्हें वही प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। भगवान सिंह चलाल को निदेशक सेवा योजना हल्द्वानी से निदेशक मंडी परिषद रुद्रपुर भेजा है। राजकुमार पांडे को कार्यालय नगर आयुक्त नैनीताल से डिप्टी कलेक्टर चमोली बनाया गया है। रविंद्र कुमार जुनवाठा डिप्टी कलेक्टर चमोली से डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार भेजा गया है। अनिल कुमार शुक्ला को डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ से डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग की जिम्मेदारी दी है। वरुण अग्रवाल को जनपद प्रशिक्षण से डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा बनाया है। अनामिका को जनपद प्रशिक्षण से डिप्टी कलेक्टर पौड़ी भेजा गया है। आशीष कुमार मिश्रा को जनपद प्रशिक्षण से डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ भेजा गया है। स्मृता परमार को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी से उपसचिव उत्तराखंड सूचना आयोग बनाया है। गरिमा रांकली को अपर सचिव चिकित्सा शिक्षा स्वास्थ्य परिवार कल्याण सचिव उत्तराखंड चिकित्सा सेवा से अपर सचिव सिंचाई लघु सिंचाई बनाया गया है। उमेश नारायण को अपर सचिव सिंचाई लघु सिंचाई उद्योग एवं निदेशक राज्य की मुद्रालय रुड़की से हटाया गया है और उनको अभी प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। हरीश रैरटोलिया को बाध्य प्रतीक्षा से अपर मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी पर्यटन विभाग परिषद बनाया गया।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies