दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। शालिग्राम तुलसी विवाह के अवसर पर रुड़की के साकेत कॉलोनी स्थित धर्मशाला से भगवान शालिग्राम की बारात भव्य शोभायात्रा के रूप में निकली गई। भगवान शालिग्राम की बारात में शामिल सभी श्रद्धालु साकेत कॉलोनी स्थित हरमिलाप धर्मशाला से नेहरू स्टेडियम दुर्गा चौक से होते हुए लक्ष्मी नारायण मंदिर पर पहुंचे जहां पर मंदिर कमेटी के द्वारा भगवान शालिग्राम की बारात का फूलों से भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद लक्ष्मी नारायण मंदिर से बारात सिविल लाइन मार्ग से होते हुए श्री जीवन मुक्त प्रेम मंदिर पर आकर संपन्न हुई। जहां पर तुलसी पक्ष के श्रद्धालुओं ने वहां पर सभी बारातियों का भव्य स्वागत किया। इसके बाद मंदिर परिसर में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर भगवान शालिग्राम व तुलसी विवाह संपन्न हुआ। इस अवसर पर सतपाल बटाला, सतपाल अरोड़ा, सुभाष सरीन, सुरेंद्र मेहंदी रत्न, विनोद सचदेवा, रमन गोगिया, सुभाष कपानिया, पीएल ठक्कर, राजीव कुमार, मुकेश कुच्छल, प्रवीण सखूजा, गगन आहूजा, चंद्र प्रकाश बाटा, राजेश नरूला, श्याम सुंदर सचदेवा, एचएम कपूर, संजय कक्कड़, अशोक अरोड़ा, हरीश आहूजा, प्रदीप परुथी, राजकुमारी मीरा, अलका, नीलम, किरण, सपना, सुदेश बत्रा, चंचल, दीपा, बलेश, मनीषा, कविता, आंचल, ज्योति, सुषमा, पूनम, वर्षा, बेबी, वंदना, भारती, राधिका, निधि, संजय आहूजा, सुदेश आहूजा, पूजा नंदा, पंकज नंदा आदि श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies