दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। डीआरएम ने रुड़की और इकबालपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बंद पड़े अंडरपास को भी देखा और अधिनिस्थो को जल्द उससे यातायात शुरू करने की निर्देश भी दिए।
शुक्रवार को डीआरएम राजकुमार सिंह पहले इकबालपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर वहां निर्माण दिन गोदाम का निरीक्षण किया। वहां से वापस आते समय डीआरएम रुड़की रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द जल निकासी कर अंडरपास सही यातायात शुरू करने को कहा। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्यों के साथ-साथ अन्य निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान डीएसटीई अक्षय कुमार,सीपीएम गतिशक्ति, एस डीसीएम ऋचा शर्मा,स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार, यशवंत सिंह आदि मौजूद रहे
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies