दैनिक रुड़की (राजेश कुमार)::
नारसन। हाईकोर्ट के आदेश के बाद हरकत में आई वन विभाग की टीम ने एक वर्ष से लापता मगरमच्छ को ढूंढ निकाला। मगरमच्छ को पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
मामला नारसन ब्लॉक के सकौती गांव का है जहां करीब एक वर्ष पूर्व तलाब में मगरमच्छ होने की जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी थी। उसके बाद वन विभाग ने प्रयास किया लेकिन मगरमच्छ पकड़ में नहीं आया। वहीं तलाब में मगरमच्छ होने के कारण ग्रामीण दहशत में थे वहीं मामले को लेकर हाईकोर्ट के अधिवक्ता सुखपाल पंवार ने हाईकोर्ट में सीआईएल दाखिल की थी कोर्ट ने वन विभाग को जल्द कारवाई के आदेश दिए थे वहीं मामले में अगली सुनवाई 7 दिसंबर को होनी थी। लेकिन उससे पहले ही वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को तालाब से पकड़ लिया है। वन दरोगा धीरज सिंह राणा ने बताया कि मगरमच्छ को पकड़ने का काफी लंबे समय से प्रयास किया जा रहा था लेकिन मगरमच्छ जाल में नहीं फंस पा रहा था और एक तालाब से दूसरे तालाब में चला जाता था कल हमने तालाब की सफाई कराकर दोबारा से जाल लगाया और मगरमच्छ जाल में फंस गया जिसे बाण गंगा में छोड़ा गया है।
वहीं ग्रामीण मुकुल पवार का कहना है कि तालाब में मगरमच्छ के होने से ग्रामीणों में काफी दहशत थी आज गांव के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। टीम में वन दरोगा धीरज सिंह राणा,आरक्षी मोनू कुमार आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies