दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::
मंगलौर। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली हरिद्वार बाईपास पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है वही युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया गया है।
मंगलौर कोतवाली पुलिस को देर रात सूचना प्राप्त हुई की गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पर एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ पड़ा है इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। देखा कि युवक को गोली मारी गई है पुलिस ने आसपास पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली इसके बाद पुलिस ने शव को रूड़की मोर्चरी में भिजवा दिया। युवक के पास से मिले कागजातों के आधार पर उसकी पहचान नेत्रपाल पुत्र धर्मवीर उम्र 56 साल निवासी करौंदा हाथी थाना बाबरी जिला शामली के रूप में हुई। जानकारी जुटाने पर सामने आया कि मृतक युवक उत्तर प्रदेश शामली से आकर उत्तराखंड थाना पथरी क्षेत्र के फेरूपुर में गन्ना डालने का कॉन्ट्रैक्ट बेस पर काम किया करता था। जो कि कल रात्रि में फेरूपुर से ट्रैक्टर ट्राली पर गन्ना लादकर लिब्बारहेडी उत्तम शुगर मिल की ओर जा रहा था।
मंगलौर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies