दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। किसान के फर्जी हस्ताक्षर कर जमीन बेचकर लाखों रुपए की ठगी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायलय में पेश किया है।
नावेद आलम पुत्र तुफैल अहमद निवासी ग्राम पीरपुरा कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार द्वारा नामजद आरोपियों के खिलाफ समसपुर खुण्डेवाली में किसान रमेश के फर्जी हस्ताक्षर कर कूटरचित रजिस्टर्ड एग्रीमेन्ट तैयार उसके साथ षडयंत्र के तहत किसान की भूमि का कूटरचित एग्रीमेन्ट तैयार कर धोखाधड़ी से किसान के भूमि क्रय कर उससे लाखो रूपये की धोखाधड़ी करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा नामजद राव अहतेशाम पुत्र राव आफताब निवासी गाधारोना थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार को थाना क्षेत्र से दबोचा लिया।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक विपिन कुमार थाना गंगनहर, हैड कांस्टेबल युनूस बेग शामिल रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies