दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। सीओ रुड़की ने कलियर थाने का त्रैमासिक निरीक्षण कर अभिलेखों का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की समस्याएं सुनते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मालखाना गृह में रखे शस्त्रों के रखरखाव, बैरिक, मैस, हवालात, कम्प्यूटर कक्ष सीसीटीएनएस आदि का निरीक्षण करते हुए पुलिस कर्मचारियों से शस्त्रों की जानकारी ली।उन्होंने थाने में संबंधित सामग्री की भी जांच करते हुए उपकरणों की उपयोगिता की जानकारी जवानों को दी।उन्होंने थाना क्षेत्र में घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिये रात्रि गस्त पर विशेष ध्यान देने को कहा है. कलियर में आने वाले बहरी लोगो की जांच पड़ताल और सत्यापन करने के निर्देश दिए।
साथ उन्होंने कहा कि फरियादियों से शालीनता का व्यवहार करना चाहिए।और जवानों को जनता के साथ बेहतर तालमेल रखने के निर्देश दिए गए हैं।सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी ने बताया कलियर थाने का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया है।
जिसमे थाने के अभिलेखों का अवलोकन किया गया और लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए गए है।इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह,एसएसआई आमिर खान,ईमली खेडा चौकी प्रभारी उमेश कुमार,धनौरी चौकी प्रभारी महिपाल सैनी, हेमदत्त भरद्वाज,अश्विनी कुमार व अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies