News

1/15/2026 4:59:47 PM

चंडीगढ़ से विहार ले जाई जा रही थी स्पेशल व्हिस्की-मंगलौर पुलिस की चेकिंग देख घबराया ट्रक चालक -300 पेटियां बरामद...

दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::


मंगलौर।कप्तान डोबाल के अगुवाई में हरिद्वार पुलिस की एक और बड़ी सफलता मिली है। मंगलौर कोतवाली पुलिस ने शराब तस्करी पर बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए 10 टायरा ट्रक के साथ चालक को दबोचा है। ट्रक से 300 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। शराब चंडीगढ़ से बिहार ले जाई जा रही थी। बड़ी बात यह है कि कैमिकल बिल की आड़ में शराब बिहार पहुंचाने का प्लान पुलिस ने फेल कर दिया।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर मकर संक्रांति पर्व के दृष्टिगत सीमांत थानों सहित समूचे जनपद में चलाए जा रहे  सघन चैकिंग अभियान के क्रम में कोतवाली मंगलौर पुलिस तथा सीआईयू रुड़की की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। चौकी लण्ढौरा क्षेत्र में चैकिंग के दौरान संयुक्त टीम ने विशेष इनपुट के आधार पर  एक 10 टायरा ट्रक को रोककर ड्राइवर से मालुमात की तो ड्राइवर ने जानकारी दी की ट्रक के जरीए कैमिकल ले जाया जा रहा है। ट्रक ड्राइवर द्वारा की जा रही तमाम आनाकानी व बहानेबाजी के बाद भी जब पुलिस टीम ने ट्रक कंटेनर को चैक किया तो ट्रक के अंदर 300 पेटी शराब (हरियाणा ब्रांड सुपर जुबली स्पेशल व्हिस्की) बरामद हुई।

ट्रक से भारी मात्रा में बरामद शराब के जखीरे के आधार पर आरोपी चालक को हिरासत पुलिस लिया गया। कोतवाली मंगलौर में मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह शराब वह चंडीगढ़ से लेकर हरिद्वार, गौरखपुर खुशीनगर होते हुए बिहार के लिए चला था लेकिन हरिद्वार में पुलिस की चैकिंग व बड़े वाहनों की आवाजाही बाधित होने के चलते दूसरे रास्ते से जा रहा था।ड्राइवर का नाम रविरंजन कुमार राय पुत्र लखिन्द्र राय निवासी सुन्दरपुर बिरियापुर थाना सकरा जिला मुजफ्फरपुर बिहार बताया गया है।पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिह,वरिष्ठ उप निरीक्षक रफत अली,उप निरीक्षक राकेश डिमरी, वीरपाल सिह,कांस्टेबल  केडी राणा और मोहम्मद आमिर शामिल रहे। सीआईयू टीम में निरीक्षक प्रदीप विष्ट, अपर उप निरीक्षक अश्वनी यादव,हैड कांस्टेबल चमन,हैड कांस्टेबल मनमोहन भण्डारी,कांस्टेबल राहुल नेगी, महिपाल सिह और अजय काला शामिल रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies