दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। भारतीय क्रिकेट टीम के सुपर स्टार बोलर मोहम्मद शमी अब हरिद्वार के साथ रुड़की में भी आयेंगे। रुड़की में भी युवाओं से वार्ता करने के साथ होने क्रिकेट के गुर सिखाएंगे और विश्व कप में अपने अनुभव को साझा करेंगे।
दो दिन पूर्व खानपुर विधायक उमेश कुमार ने नगर निगम सभागार में पत्रकार वार्ता कर बताया था कि इंडियन क्रिकेट टीम के सुपरस्टार बॉलर मोहम्मद शमी उनके निमंत्रण पर 3 दिसंबर को हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में आएंगे और जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इस दौरान वह युवाओं से अपने अनुभव साझा करेंगे और उन्हें क्रिकेट के टिप्स देंगे। वही वार्ता के दौरान पत्रकारों एवं अन्य स्थानीय लोगों ने मोहम्मद शमी को रुड़की में भी लाने का निवेदन किया था। उमेश कुमार ने तुरंत निवेदन स्वीकार करते हुए कहा था कि वह पूरा प्रयास करेंगे की रुड़की में भी मोहम्मद शमी का एक कार्यक्रम रखा जाए।
अपने वादे को पूरा करते हुए अब हरिद्वार के साथ रुड़की में भी मोहम्मद शमी का एक कार्यक्रम रखा गया है खानपुर विधायक उमेश कुमार ने बताया कि 3 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे मोहम्मद शमी रुड़की के नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे जहां युवाओं से वार्ता करेंगे और उसके बाद हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में उनका कार्यक्रम होगा।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies