दैनिक रुड़की (राजेश कुमार)::
नारसन। टिकोला कलां में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच संघर्ष हो गया। कई राउंड फायर भी हुए सात वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिए गए। दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में तहरीर दी गई है। पुलिस ने मामले में दोनों ओर से मुकदमा दर्ज किया है। तनाव के मद्देनजर गांव में पुलिस तैनात है।
जानकारी के मुताबिक टिकोला से रणसुरा जा रहे माइनर पटरी के पास गांव के ही एक पक्ष का ईंट का भट्टा है। जिसमें गांव के ही दूसरे पक्ष की जमीन एग्रीमेंट पर भट्टा इस्तेमाल कर रहे थे। बताया गया है कि जमीन मालिकों का कहना है कि जमीन का एग्रीमेंट पूरा हो चुका है। बावजूद इसके भट्टा स्वामी जमीन खाली नहीं कर रहे हैं। बुधवार की देर शाम भट्टे के पास ही दोनों पक्षो की इसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि कई राउंड फायर भी हुए। फायरिंग के दौरान तीन कार और तीन बाईकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी गई। मामले की सूचना पुलिस को मिली तो तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक सभी लोग वहां से भाग गए।
पुलिस क्षतिग्रस्त सभी वाहनों और एक जेसीबी मशीन को पुलिस चौकी पर ले आई। मामले में दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है। वहीं इस संबंध में कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट का कहना है कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है मामले में उचित कारवाई की जायेगी।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies