News

30-11-2023 16:24:53

प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ठप-पुलिस दर्ज कर रही झूठे मुकदमे::रमेश जोशी.....

दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::



रूड़की। प्रदेश की बढ़ती कानून व्यवस्था को लेकर सुराज सेवादल के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने मंगलौर से लेकर तहसील तक वाहनों की रैली निकालकर तहसील अधिकारियों को एक ज्ञापन भी सौंपा। दरअसल आज सुराज सेवादल सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सुराज सेवादल के सैंकड़ों कार्यकर्ता अब्दुल कलाम चौक पर इकठ्ठा हुए जहां से वह अपने अपने वाहनों से तहसील कार्यालय पहुंचे। इस दौरान सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा की प्रदेश को नए डीजीपी के रूप में एक बेहद ईमानदार और कर्मठ व्यक्ति मिला है जिन्होंने हरिद्वार के एस एस पी के रूप में अपराधों पर शिकंजा कसा है उन्हें आशा है की नए डीजीपी प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुधारने में बेहद कारगर साबित होंगे।इस मौके पर उन्होंने कहा की आज प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी थी पुलिस झूठे केस थानों में दर्ज कर रही है जमीनों में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी और गड़बड़झाले सामने आ रहे है लेकिन पुलिस जमीनों के मामलों को गंभीरता से नहीं ले रही है। दोषी खुले घूम रहे हैं जबकि जिम्मेदार लोगों को निशाना बनाकर उन्हें झूठे केस में जेल भेजा जा रहा है जिसे सुराज सेवादल किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा की सुराज सेवा दल का एक एक कार्यकर्ता बेहद मजबूत है वह अपने संगठन को मजबूत करने में अपनी अहम भूमिका अदा करे।उन्होंने कहा की पुलिस की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसके लिए चाहे सुराज सेवादल के कार्यकर्ताओं को आंदोलन ही क्यों ना करना पड़े।

गौरतलब है की कोतवाली गंगनहर पुलिस ने एक मामले में गधारोना निवासी एक युवक को जेल भेजा है जिसमें पूर्व में दोनो पक्षों में फैसला भी हो चुका था हालांकि सुराज सेवादल के कार्यकर्ताओं में केस दर्ज करने को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिला है। अब सुराज सेवादल के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली गंगनहर पुलिस की शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों से करने का निर्णय लिया है। इस मौके पर पूर्व विधायक ज्ञान चंद,प्रदेश महामंत्री देवेंद्र बिष्ट ,बिजेंद्र सिंह,पीरपुरा प्रधान इंतजार अली,किसान नेताब राव आफताब, एम एम मलिक, राव इकबाल,शाह आलम,इफ्तखार अली,राव ओरंगजेब, शिवकुमार सैनी,राव हसन,सुभाष शर्मा, राव चिश्ती,आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies