दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। हुडदंग मचाने वाले युवकों पर कारवाई करते हुए रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने 12 बाईकों को सीज किया है। यह कारवाई प्रभारी निरीक्षक के द्वारा की गई और उन्होंने युवाओं को कड़ी चेतावनी दी।
देर शाम सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी पुलिस टीम के साथ पैदल राउंड पर निकले इस दौरान उन्होंने प्रेम मंदिर रोड, एनआईएच रोड रोडवेज के समीप आदि स्थानों पर चेकिंग की। इस दौरान कोतवाली प्रभारी को रुड़की टॉकीज चौक, चाट बाज़ार,होटल रस्टिक, प्रेम बार आदि के समीप कई बाईके ऐसी मिली जिनमें या तो आगे और पीछे दोनों साइड नंबर प्लेट नही थी या फिर कई बाईकों में पीछे की नंबर प्लेट नही थी इस पर कारवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने अधिनिस्थों को उक्त बाईकों को कब्जे में लेने के निर्देश दिए और कोतवाली लाकर उन्हें सीज कर दिया। इन बाईकों की संख्या 12 बताई गई है। इसके साथ ही प्रभारी निरीक्षक ने बाईक स्वामियों को दिशा निर्देश दिए कि इस प्रकार से बाईकों को सड़क पर न चलाएं। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार इस प्रकार की कारवाई से अपराध पर लगाम कसी जा सकती है।
इस प्रकार की बाईकों पर अक्सर युवा हुडदंग मचाते हैं तो कुछ अपराधी इससे वारदात को अंजाम दे सकते है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक बारू सिंह चौहान आदि शामिल रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies