दैनिक रुड़की (राजेश कुमार)::
नारसन। नारसन में दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर राजस्थान रोडवेज की बस और एक छोटा हाथी (लोडर वाहन) की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में छोटा हाथी वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
घटना गुरुकुल नारसन दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर आज सुबह लगभग 5:30 बजे नारसन खुर्द गांव के समीप हुई। जब रोडवेज बस और छोटे हाथी की आमने-सामने की टक्कर हो गई। बताया गया है कि छोटा हाथी सड़क पर रॉन्ग साइड आ रहा था हादसे में छोटे हाथी का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि बस में कोई चोटिल नही हुआ। घटना की सूचना 112 के माध्यम से पुलिस को दी गई। सूचना पाकर नारसन चेतक पुलिस कर्मी हितेश धसमाना मौके पर पहुंचा और घायल चालक को 108 के द्वारा नारसन समुदाय केंद्र भिजवाया। घायल का नाम नासिर पुत्र हामिद उम्र 28 वर्ष निवासी बहादराबाद हरिद्वार बताया गया है।
चौकी इंचार्ज नवीन चौहान ने बताया कि आज सुबह रोडवेज और छोटे हाथी की टक्कर की जानकारी प्राप्त हुई थी जिसमें छोटा हाथी रॉन्ग साइड आ रहा था और हादसे के बाद वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिसे चौकी लाकर खड़ा कर दिया है और बस चालक का एड्रेस नोट कर बस को भेज दिया गया है तहरीर आने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies