दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। आर्मी पब्लिक स्कूल नबंर 1 रुड़की के कक्षा नर्सरी से दो तक के बच्चों द्वारा हाजीपीर ऑडिटोरियम में वार्षिकोत्सव के मौके पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम मेंआयोजित किए गए। इसमें लगभग 300 छात्रों द्वारा सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। रंग-बिरंगे वेशभूषा में सजे नन्हे-मुंन्हे बच्चों ने अपनी-अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी को मत्रंमुग्ध कर दिया। नम्रता भट्ट निदेशक फैमिली वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन बीईजी एंड सटेंर रुड़की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। इस अवसर पर अभिभावक और छात्र भीउपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के आगमन के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रर्वथम नन्हें कलाकारों ने वेलकम डांस के माध्यम से उपस्थित सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया। बच्चों ने फैशन शो के माध्यम से भारतीय संस्कृति के विभिन्न रूपों को उजागर करते हुए विविधता में एकता को प्रदर्शित किया। उसके बाद छात्रों ने जय हो, ब्यटू ी एंड द बीस्ट, टाइमलेस इकोस, मनोरंजन और मोबाइल तथा त्रिमधरुम के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की नैतिक मूल्यों और आदर्शों की सराहना की और उनका उत्साह वर्धनर्ध किया। उन्होंने बच्चों के बीच नैतिकता को विकसित करने में माता-पिता और शिक्षकों की अहम भूमिका की सराहना की। अतं में प्राचार्या सुश्री ऋतुडोगरा और मुख्य अध्यापिका सुधा सैनी ने अतिथियों, प्रति भागियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies