दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया इस दौरान सड़कों पर लगाई गई कई दुकानों पर चलानी कारवाई की गई और सड़क पर पार्क किए कई वाहनों के भी चालान काटे गए। भविष्य में अतिक्रमण करने पर सामान जप्त करने की चेतावनी भी दुकानदारों को कोतवाली प्रभारी द्वारा दी गई।
सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी आर के सकलानी के नेतृत्व में पुलिस टीम अतिक्रमण हटाओ अभियान पर रवाना हुई। इस दौरान सिविल लाइंस के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी हद से बाहर लगाई गई दुकानदारों के चालान काटे गए और उन्हें भविष्य में सड़क पर सामान न सजाने की हिदायत दी। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि अगर भविष्य में सड़क पर दुकान लगी पाई गई तो उनका सामान जप्त कर लिया जाएगा। इसके साथ ही सड़क पर पार्क किए गए वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई हुई और दो दर्जन से अधिक वाहनों के नकद एवं ऑनलाइन चालान काटे गए इसके साथ ही बिना नंबर प्लेट की बाइक भी कब्जे में लेने के साथ अग्रिम कार्रवाई के लिए कोतवाली भेजी गई। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में लगातार जारी रहेगी और एक दरोगा प्रतिदिन इसकी मॉनिटरिंग करेगा अगर भविष्य में दुकान सड़क पर सजी मिली तो सामान जप्त करने के साथ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई भी की जाएगी।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies