दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। एससी-एसटी शिक्षक ऐसोसिएशन, उत्तराखंड की ओर से गुरुवार को देर रात इंदिरा विहार कालोनी में नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री मांगेराम मौर्य का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षकों ने माल्यार्पण कर नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री का स्वागत किया और एकजुटता की शपथ ली। इस दौरान नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री मांगेराम मौर्य ने कहा कि सभी शिक्षकों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण कराया जाएगा। सभी को साथ लेकर चला जाएगा। उन्होंने वोट करने और एकजुटता दिखाने के लिए भी सभी शिक्षकों का धन्यवाद व्यक्त किया। ऐसोसिएशन के हरिद्वार जिला संरक्षक योगराज सिंह ने कहा कि देहरादून में आयोजित गढ़वाल मंडल अधिवेशन में जिस तरह से शिक्षकों ने एकजुटता दिखाई है वह बेहद ही अच्छी बात है। शिक्षकों की एकजुटता संगठन में एक नई क्रांति को जन्म देगी और सरकार तथा विभाग पर भी इससे शिक्षक हित में कार्य करने का दबाव बनेगा।
ऐसोसिएशन के हरिद्धार जिलाध्यक्ष मेघराज सिंह ने कहा कि सभी मिलकर संगठन को नई ताकत देंगे तभी शिक्षकों की समस्याओं का भी जड़ से समाधान हो सकेगा। देहरादून में हुए अधिवेशन में शिक्षकों ने अपनी एकजुटता दिखाकर संगठन और शिक्षक शक्ति के मजबूत होने का प्रमाण दे दिया है। उन्होंने अधिवेशन में प्रतिभाग करने वाले जनपद के सभी शिक्षकों निर्वाचित हुए सभी पदाधिकारियों को बधाई दी। जिला महामंत्री जीतपाल सिंह, राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक रुड़की के महामंत्री लाल सिंह ने भी सभी पदाधिकारियों को बधाई दी। इस अवसर पर एडवोकेट मांगेराम, राजबीर सिंह, ईश्वर चंद दीवान, समाजसेवी प्रेम सिंह आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies