दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता के आश्वासन के बाद शक्ति विहार कॉलोनी के लोगों ने 4 घंटे से रोड जाम करके चल रहे धरने को समाप्त कर दिया। धरना समाप्त होने के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।
रुड़की गंगनर कोतवाली क्षेत्र के शक्ति विहार कॉलोनी निवासी दीपक की मौत कुछ दिनों पूर्व एक झगड़े के दौरान लगी चोट के बाद हो गई थी। मामले में परिजनों ने दूसरे पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया था और पुलिस को तहरीर दी थी पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दो लोगों की गिरफ्तारी करते हुए आज न्यायालय में पेश किया था वही मृतक के परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने मामले में हत्या के बदले गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं परिजनों ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करने और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गंग नहर कोतवाली के बाहर सड़क जाम कर धरना शुरू कर दिया था। करीब 3:00 बजे धरना प्रदर्शन शुरू करने के बाद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन मृतक के परिजन और क्षेत्रवासी नहीं माने और शाम 7:00 बजे तक धरने पर बैठे रहे। शाम करीब 7:00 बजे कांग्रेस महासचिव सचिन गुप्ता धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों से वार्ता कर उनकी मांगों के बारे में जाना और पुलिस अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता की। वार्ता के बाद धरना दे रहे लोगों के बीच आई सीओ पल्लवी त्यागी ने उन्हें आश्वासन दिया कि मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कारवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं सचिन गुप्ता ने आश्वासन दिया कि इस लड़ाई में वह पीड़ितों के साथ हैं और हर प्रकार से उनकी मदद इस लड़ाई में करेंगे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies