दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति देहरादून महानिदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखंड के द्वारा प्रायोजित एवं कौशल्या ग्राम उद्योग संस्थान लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना टीआई के द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें संस्थान की ओर से संस्थान के सचिव और कार्यक्रम के कार्यक्रम निदेशक नितिन त्यागी एवं प्रवीण कुमार द्वारा विद्यालय बस स्टैंड रेलवे स्टेशन अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय को बच्चों को यह बताया गया कि किस तरह एड्स से बचा जा सकता है इस अवसर पर संस्थान के सचिव और कार्यक्रम के निदेशक नितिन त्यागी ने बताया कि लोग पूरे दुनिया के लोगों को जागरूक करने के लिए 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य एचआईवी संक्रमण की वजह से होने वाली महामारी एड्स के बारे में हर उम्र के लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी की वजह से शरीर सामान्य बीमारियों से लड़ने में अक्षम होता है इस दौरान उन्होंने उपस्थित बच्चों से ग्रसित बच्चों के प्रति आत्मीयता रखने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम प्रबंधक ने एड्स के कारण लक्षण व रोकथाम पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने छात्रों को बताया इन आधारों पर एड्स रोगी के साथ में भेदभाव किया जाना
आमाननीय है एवं उन्होंने यह भी कहा इस संक्रमण से बचाव के लिए नियमित आहार सेवन स्वच्छ एवं का और वह नियमित योग का व्यायाम अनिवार्य है। एचआईवी के बारे में जानकारी देते हुए एचआईवी संक्रमण फैलने के कारण लक्षण व बचाव के बारे में जानकारी दिए एवं इस अवसर पर कौशल्या ग्राम उद्योग संस्थान द्वारा कृष्णा देवी मेमोरियल स्कूल में एक चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें बाद में प्रथम द्वितीय तत्तीय आए छात्रों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के संरक्षक जितेंद्र सिंह त्यागी, सचिव नितिन त्यागी, संरक्षक राकेश त्यागी एवं कौशल्या ग्राम उद्योग संस्थान टी आई का स्टाफ प्रवीण कुमार गौरव कुमार रेणु रीना सतीश कुमार उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies