News

11-11-2023 11:20:24

अश्वनी और सोहनवीर बने दैनिक रुड़की चतुर्थ क्रॉस कंट्री दौड़ के विजेता-युवाओं में दिखा उत्साह....

दैनिक रुड़की ब्यूरो::-


रुड़की। राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में दैनिक रुड़की की ओर से चतुर्थ क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। 



रुड़की में सोलानी गेट से शुरू हुई क्रास कंट्री दौड़ में 16 से 30 वर्ष आयु वर्ग में 100 से अधिक एवम 45 वर्ष से  अधिक आयु वर्ग में 10 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। 


45 से अधिक आयु वर्ग में प्रथम स्थान सोहनवीर सिंह, द्वितीय स्थान डा. विकास कुमार त्यागी और तृतीय स्थान राजेंद्र कुमार चौहान ने प्राप्त किया। 

वहीं 16 से 30 आयु वर्ग में प्रथम स्थान अश्वनी, द्वितीय स्थान सिदार्थ और तृतीय स्थान अरविंद ने प्राप्त किया। चतुर्थ स्थान से दसवें स्थान तक क्रमशः मदन गिरी, अनिकेत, सागर, राहुल, हर्ष गिरी, दिनेश चंद और सुमित रहे। कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, कलियर विधायक फुरकान अहमद, कांग्रेस महासचिव सचिन गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति एवं अडानी ग्रुप के एसीसी सीमेंट सेल्स प्रमोटर वहाब मालिक, तकनीकी अधिकारी एसीसी सीमेंट विवेक सैनी, अम्बुजा सीमेंट एसीसी सीमेंट मार्केटिंग आधिकारी अंकुर सैनी, मार्केटिंग अधिकारी सिद्धार्थ कुमार ने प्रथम द्वितीय और तृतीय आए विजेताओं का सम्मान किया गया। प्रथम स्थान पर आए विजेता को होली डे गुरु ट्रैवल्स की ओर से मनाली का टूर पैकेज दिया गया। इसके साथ ही ग्रीन एवेन्यू अपार्टमेंट के अधिकारियों द्वारा पहले दस प्रतिभागियों को ट्रैक सूट भेंट किए गए। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले धावकों को भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण संधू, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष अनुज सैनी, नमो एप के संयोजक संजय अरोड़ा,पूर्व मेयर गौरव गोयल, पूर्व मंडल अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा,आचार्य रजनीश शास्त्री,आचार्य रमेश सेमवाल, डा. सौरभ गुप्ता, उदय सिंह पुंडीर, विकास त्यागी, अक्षय प्रताप सिंह, ठाकुर प्रणय प्रताप,तेज सिंह राणा, एडवोकेट नवीन जैन,प्रदीप पाल, सतीश सैनी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप, पार्षद धीरज पाल, सत्येंद्र राणा, हर्ष प्रकाश काला, केतन भारद्वाज, इंद्रपाल सिंह, वरुण गोयल, सौरभ सिंघल, राजन गोयल एसीसी सीमेंट सेल्स प्रमोटर वहाब मालिक, तकनीकी अधिकारी एसीसी सीमेंट विवेक सैनी, अम्बुजा सीमेंट एसीसी सीमेंट मार्केटिंग आधिकारी  अंकुर सैनी, मार्केटिंग अधिकारी सिद्धार्थ कुमार आदि ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से समर्पण संस्था के अध्यक्ष नरेश यादव, महामंत्री प्रदीप गोयल, संदीप यादव आदि ने व्यवस्था संभाली और संचालन किया। दौड़ खेल शिक्षक हरेंद्र आर्य के नेतृत्व में संपन्न हुई। उत्तराखंड की प्रतिष्ठित इवेंट प्लानर कंपनी के द्वारा कार्यक्रम की विशेष रूपरेखा तैयार की गई और कंपनी के संचालक कुंवर शाहिद ने विशेष इंतजाम किए जिन्हे लोगों द्वारा सराहा गया। कार्यक्रम में दैनिक रुड़की टीम से योगराज पाल, दीपक अरोड़ा,राहुल सक्सेना, मिक्की जैदी, इकराम अली, राजेश कुमार, फिरोज खान,अमित,नवनीत,प्रिंस,संदीप आदि मौजूद रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies