दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने महिला से सोने की चेन लूटने व विरोध करने पर मारपीट करने का प्रयास और गाली गलौज करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद सिंह ने बताया कि अवशेष त्यागी पुत्र टेकचंद त्यागी निवासी प्रीत विहार कॉलोनी रुड़की कोतवाली गंग नहर द्वारा कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया गया कि तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसकी पत्नी के गले से सोने की चेन लूटने का प्रयास किया गया। जब उन्होंने इस बात का विरोध किया तो आरोपी गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। कॉलोनी के लोग एकत्र हुए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान एक आरोपी मोहम्मद कैफ पुत्र शेर अली निवासी तेलीवाला पाडली गुर्जर रुड़की को शक्ति विहार कॉलोनी रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले रास्ते पर अंडरपास के समीप से गिरफ्तार किया गया। जबकि दो साथी फरार बताए गए हैं।। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उप निरीक्षक बलवंत सिंह, हेड कांस्टेबल लखपत ,कांस्टेबल भूपेंद्र शामिल रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies