दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। गंगनहर किनारे घूमने आए आईआईटी के एक छात्र का पैर फिसलने से वह नहर में डूबकर लापता हो गया। उसे बचाने के लिए नहर में कूदे साथी को जल पुलिस ने बाहर निकाल लिया।
सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि शाम आठ बजे कोतवाली रुड़की पर जल पुलिस के द्वारा सूचना दी की बीएससी आईआईटी रुड़की का छात्र 24 वर्षीय अजय पुत्र रोहित भाई निवासी जनपद पाटन गुजरात सोनाली पुल पार्क के पास शाम 7:30 बजे घूमने आए थे इसी दौरान पैर फिसल जाने के कारण वह गंगनहर में डूब गया इसके साथ आया इसका साथी 20 वर्षीय केवल कुमार पुत्र नाजी भाई निवासी A7 हर्ष नगर सोसाइटी कली कुंड धोलका जिला अहमदाबाद गुजरात ने उसे बचाने के लिए नहर में छलांग लगाई और ख़ुद भी डूबने लगा। जिस पर सूचना मिलने पर जल पुलिस द्वारा उसे नहर से बाहर निकालकर बचाया गया। जबकि जल पुलिस द्वारा अजय की सर्च की कार्यवाही की जा रही है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies