News

छात्र-छात्राओं ने सीखे वित्तीय प्रबंधन के गुर...

दैनिक रुड़की (इकराम अली)::



पिरान कलियर/धनौरी।सोमवार को हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी के वाणिज्य विभाग के छात्र-छात्राओं ने जिला सहकारी बैंक की धनौरी शाखा का शैक्षिक भ्रमण किया।इस दौरान छात्र-छात्राओं ने यहां बैंक के अधिकारियों से वित्तीय प्रबंधन के गुर सीखे। बैंक अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया।

छात्र-छात्राएं वाणिज्य विभाग की बराबरी डॉ. छवि के नेतृत्व में जिला सहकारी बैंक पहुंचे। यहां पर छात्र-छात्राओं ने बैंक में खोले जाने वाले विभिन्न खातों के बारे में सवाल किया। छात्र-छात्राओं ने शिक्षा ऋण और किसान क्रेडिट कार्ड बनने की प्रक्रिया के बारे में भी जाना। छात्र-छात्राओं ने करंट और सेविंग अकाउंट के संचालन और उनको लेकर बैंकों की ओर से जारी नियमों की जानकारी ली। शाखा प्रबंधक नरेंद्र डुंगरियाल ने छात्र-छात्राओं को बैंकिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर मोहित सैनी, पायल, अभिषेक पाल, सुखविंदर कौर, आंचल सैनी, प्रिया आदि उपस्थित रहे l

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies