दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। धनौरी के महर्षि दयानंद मेडिकल साइंस एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में महान समाज सुधारक महर्षि दयानंद सरस्वती के जन्मोत्सव के उपलक्ष पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसका शुभारंभ महर्षि दयानंद सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया।
इस दौरान संस्थान के निदेशक अश्वनी सैनी ने वरिष्ठ समाजसेवी शिक्षाविद रजनीश सैनी को महर्षि दयानंद सरस्वती सम्मान से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर रजनीश सैनी ने संस्थान का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया और कहा कि यह संस्थान आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, एलोपैथिक, योगा आदि पाठ्यक्रम को संचालित कर रहा है। संस्थान के निदेशक अश्वनी सैनी चिकित्सा शिक्षा एवं समाजसेवी के रूप में प्रत्येक वर्ष 100 से अधिक बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं।इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉक्टर मोहित सैनी, डॉक्टर राकेश जोशी, प्रियंका सैनी, प्रीति सैनी,मनोज सैनी, नरेश सैनी, कुलविंदर सिंह, अंकित सिंह,शिवम सैनी आदि उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies