दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। ग्रीन वे दो में मदर्स डे आऊट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों की माताओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी और प्रतियोगिताओं में भाग लिया। छात्र छात्राओं द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन भी अतिथियों के द्वारा किया गया।
देहरादून हाईवे स्थित स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, विशिष्ट अतिथि पेपर 2 पब्लिश के सीईओ मनन कुमार और राजकुमार ने दीप जलाकर किया। इसके साथ ही छात्र छात्राओं द्वारा लिखित पुस्तक अपराइस का विमोचन किया। एसपी देहात ने कहा कि स्कूल द्वारा माताओं के लिए किया गया यह कार्यक्रम सराहनीय है क्योंकि किसी भी बच्चे के जीवन में सबसे बड़ा योगदान माता का ही होता है । उन्होंने सभी माताओं को अच्छे कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं विमोचन हुई पुस्तक के बारे में उन्होंने कहा कि छोटी उम्र में बच्चों के अंदर अपने विचारों और कविताओं को लिखने की प्रतिभा को समाज के सामने लाना अच्छा कदम है यह बच्चे भविष्य में अच्छे लेखक के रूप में कार्य करते हुए समाज को दिशा देने का काम करेंगे। स्कूल प्रबंधन सदस्य रिदम चौहान और महक चौहान ने कहा कि यह कार्यक्रम माताओं के लिए विशेष तौर पर रखा गया है ताकि माताएं अपने दैनिक जीवन से अलग कुछ नया कर सकें। उन्होंने कहा कि अपराइस पुस्तक में स्कूल के कई बच्चों ने अपने अनुसार उसमें कुछ न कुछ लिखा है। बच्चों को उनकी प्रतिभा के अनुसार आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। बच्चों को सीखने का मन है उसे उसी अनुसार मौका दिया जाना चाहिए। स्कूल प्रधानाचार्य सीमा भूषण ने बताया कि कहानियों और कविताओं का संकलन, यह पुस्तक स्कूल समुदाय के भीतर युवा लेखकों की रचनात्मक कौशल को प्रदर्शित करती है। समर्पित शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन के मार्गदर्शन में, इन उभरते लेखकों ने इस साहित्यिक कृति में अपना दिल और आत्मा लगा दी है। कार्यक्रम में एचएम शिखा साहनी सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies